अजब – गजब : मां के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची 15 साल की लड़की, बस इतनी सी है वजह

by

नैनीताल : नए दौर में बच्चे मां-बाप के खिलाफ भी कदम उठा ले रहे हैं। ऐसे कई मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। कुछ मामलों में बच्चे मां-बाप की डांट के बाद आत्मघाती कदम उठा लेते हैं, तो कई बार कुछ ऐसा कर देते हैं कि परिजन हैरान रह जाते हैं। बच्चे यह नहीं समझ पा रहे हैं कि माता-पिता उनकी भलाई के लिए यह कदम उठा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें एक 15 साल की लड़की अपनी मां के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंच गई।

नीट कोचिंग के लिए कोटा नहीं जाने देने पर 15 साल की एक किशोरी हाईकोर्ट पहुंच गई। खंडपीठ ने यह कहते हुए उसकी याचिका का खारिज कर दिया। कार्ट ने कहा कि देश में स्थिति इतनी खराब नहीं हुई है कि न्यायपालिका घरेलू मामलों में हस्तक्षेप करे। ऊधमसिंह नगर जिले की 15 वर्षीय किशोरी डॉक्टर बनाना चाहती है और इसकी कोचिंग करने के लिए वह राजस्थान के कोटा जाना चाहती है। इसके लिए पिता की तो हां है लेकिन लड़की की मां इसका विरोध कर उसके 12वीं पास होने के बाद उसका विवाह करना चाहती है। इस पर लड़की ने दादा की मदद से अदालत का रुख किया।

Related Posts