मोदी 3.0 में मंत्री बनने के लिए सांसदों को बुलावा, उत्तराखंड से अजय टम्टा को आया फोन!

by

नई दिल्ली : तीसरी बार प्रधनमंत्री  पर नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण से पहले NDA के सहयोगी दलों के सांसदों को मंत्री बनाने के लिए फोन आना शुरू हो चुके हैं. TDP, LJP (R) और JDU जैसे दलों को सांसदों को फोन आए हैं. TDP सांसद डॉ. चन्द्रशेखर पेम्मासानी और किंजरापु राम मोहन नायडू को मंत्री बनने के लिए फोन आया है. इसके अलावा जेडीयू के राज्यसभा सांसद राम नाथ ठाकुर को भी मंत्री पद के लिए फोन आया है. इन सबी नेताओं को मोदी 3.0 कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है.

नई सरकार में NDA के विभिन्न घटक दलों को मंत्रिपरिषद में शामिल करने के लिए बीजेपी और सहयोगी दलों के बीच विचार-विमर्श हुआ है. अमित शाह, राजनाथ सिंह के अलावा BJP अध्यक्ष JP नड्डा ने TDP चीफ चंद्रबाबू नायडू, JDU प्रमुख नीतीश कुमार और शिवसेना के एकनाथ शिंदे जैसे नेताओं के साथ मंत्रिपरिषद में हिस्सेदारी को लेकर बात की है. इसके बाद ही नाम फाइनल किए गए हैं, जिन्हें अब कॉल आना शुरू हो चुका है. इन लोगों को भी आज ही शपथ दिलवाई जा सकती है.

अब तक इन नेताओं को आए फोन

  • डॉ. चन्द्रशेखर पेम्मासानी (TDP)
  • किंजरापु राम मोहन नायडू (TDP)
  • अर्जुन राम मेघवाल (BJP)
  • सर्बानंद सोनोवाल (BJP)
  • अमित शाह (BJP)
  • कमलजीत सहरावत (BJP)
  • मनोहर लाल खट्टर (BJP)
  • नितिन गडकरी (BJP)
  • राजनाथ सिंह (BJP)
  • पीयूष गोयल (BJP)
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया (BJP)
  • शांतनु ठाकुर (BJP)
  • रक्षा खडसे (BJP)
  • राव इंद्रजीत सिंह (BJP)
  • सुरेश गोपी (BJP)
  • मनसुख मांडविया (BJP)
  • डॉ जितेंद्र सिंह (BJP)
  • जुआल ओरम (BJP)
  • गिरिराज सिंह (BJP)
  • हरदीप सिंह पुरी (BJP)
  • जी किशन रेड्डी (BJP)
  • बंडी संजय किशोर (BJP)
  • प्रतापराव जाधव (शिवसेना शिंदे गुट)
  • एच डी कुमारस्वामी (JDS)
  • चिराग पासवान (LJP-R)
  • जयंत चौधरी (RLD)
  • अनुप्रिया पटेल (अपना दल)
  • जीतन राम मांझी (HAM)
  • रामदास अठावले (RPI)
  • अजय टम्टा(BJP)

Related Posts