ऋषिकेश – कर्णप्रयाग रेल परियोजना में बडी उपलब्धि, खांकरा से डुंगरीपंथ के बीच 05 किमी एस्केप टनल का ब्रेक थ्रो

by
रुद्रप्रयाग : केंद्र सरकार के ड्रीम प्रोजक्ट ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना में अब एक और एस्केप टनल का ब्रेक थ्रो हुआ है। खांकरा से डूंगरीपंथ के बीच पैकेज 7ए में लगभग 05 किमी की एस्केप टनल का ब्रेक थ्रो हो चुका है। पैकज 7ए पूरी परियोजना में पहला पैकेज जिसकी ऐस्केप टनलों का सबसे पहले ब्रेक थ्रो हुआ।
वरिष्ठ महाप्रबंधक राजेश कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि पहाड़ में रेल दौडने का सपना जल्द धीरे-धीरे साकार होता जा रहा है। उन्होंने बताया कि 125 किमी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में एक के बाद एक टनल तैयार हो रही है। गत सोमवार को एक और बडी एस्केप टनल का ब्रेक थ्रो किया गया। पैकजे-7ए में आरबीएनएल अंतर्गत कार्य कर रही मैक्स एचईएस की टीम में लगभग पाच किमी की ऐस्केप टनल का ब्रेक थ्रो कर दिया है।
आपको बता दें कि ऋषिकेश से कर्णप्रयाग क बीच 9 पैकेज में कार्य चल रहा हैं और पैकज-7ए पर ही सबसे पहले 2.0 किमी की एस्केप व मेन टनल का ब्रेक थ्रो किया और दूसरी एस्केप जो कि 5.1 किमी है उसक कल ब्र्रेक थ्रो हुआ है। पैकेज-7ए पर कार्य कर रही। उन्होंने बताया कि उनके पास 7.096 किमी टनल का निर्माण कार्य, जो बहुत तेजी से चल रहा है। ऐस्केप टनल पूरी ब्रेक थ्रो हो चुकी है और मेन टनल का ब्रेक थ्रो जल्द ही हो जाएगा। वहीं मैक्स इंफ्रा आई प्रा. लि. कंपनी के एच आर राजेंद्र भंडारी ने बताया कि आरबीएनएल, जिला प्रशासन के साथ ही स्थानीय जनता के सहयोग से ही इतनी तेजी से कार्य चल रहा है और पूरा प्रयास किया जा रहा है जल्द से जल्द परियोजना तैयार हो और जनता को इसका लाभ मिले।

 






Related Posts