NSA अजीत डोभाल पर बनने जा रही फिल्म, ये निभाएंगे भमिका

by

मुम्बई : उरी जैसी फिल्म बनाने वाले आदित्य धर ने नई फिल्म का ऐलान किया है। यह फिल्म किसी और पर नहीं बल्कि James Bond of India अजीत डोलाल पर बनने जा रही है। फिल्म रणवीर सिंह, आर माधवन, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना मुख्य भूमिका में होंगे।

फिल्म James Bond of India अजीत डोभाल पर आधारित

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह फिल्म James Bond of India अजीत डोभाल (Ajit Dobhal) पर आधारित होगी। इस फिल्म में उनके जीवन के अहम पहलुओं को दिखाया जाएगा। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रहते हुए किन महत्वपूर्ण मिशन को अंजाम दिया, उनकी भी कहानी दिखाई जाएगी।

James Bond of India अजीत डोभाल पर बनने जा रही फिल्म

रोल रणवीर सिंह निभाने वाले हैं

फिल्म में अजीत डोभाल (James Bond of India) का रोल रणवीर सिंह निभाने वाले हैं। उनके अलावा आर माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल का रोल सीनियर ऑफिसर का होगा, जो भारतीय खुफिया एजेंसी और रॉ से जुड़े हैं। संजय दत्त फिल्म में विलेन की भूमिका में नजर आ सकते हैं।

यहां होगी फिल्म की शूटिंग 

फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग मुंबई और फिर थाईलैंड और कनाडा में होगी। मेकर्स इस फिल्म को अगले साल तक रिलीज कर सकते हैं। हालांकि, इससे जुड़ी अभी कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। फिल्म प्रोडक्शन की, तो इसका निर्माण जियो स्टूडियो की ज्योति देशपांडे ने लोकेश धर और आदित्य धर ने साथ उनके बैनर बी-62 के तहत किया है।

Related Posts