21
जोशीमठ । सेलंग गाँव में रविवार को रम्माण मेले का आयोजन किया गया। इसके तहत मुखौटा नृत्य कर रामलीला का मंचन किया गया। साथ ही विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी के साथ बैसाखी से चले आ रहे मेले का भी समापन हो गया। पैनखंडा के सेलंग गाँव में हर साल बैसाखी माह की संक्रांति पर यह मेला शुरू हो जाता है। मेले में हर दिन भूमियाल देवता की पूजा की जाती है और भारत का भोग लगाया जाता है। जिसमें गाँव का प्रत्येक परिवार शामिल होता है। मेले का समापन सांस्कृतिक विरासत रम्माण के साथ होता है।ग्राम पंचायत की संयुक्त बैठक में रम्माण की तिथि घोषित होती है। रविवार को मेले में मुखौटा नृत्य के जरिए रामलीला का मंचन किया गया। उक्त रम्माण को यूनेस्को ने विश्व धरोहर भी घोषित किया है।