जम्मू-कश्मीर में LOC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर

by

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है। इस दौरान हुई मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया गया है। भारतीय सेना ने गुरुवार को बताया कि यह घुसपैठ विरोधी अभियान गुरेज सेक्टर के नौशहरा नरद इलाके में शुरू किया गया था।

सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में यह सफलता मिली है। यह ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर चलाया गया था। सेना के सतर्क जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देखने के बाद आतंकवादियों को चुनौती दी, जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई। सेना की प्रभावी जवाबी कार्रवाई में दोनों आतंकवादी मारे गए। फिलहाल, इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

वहीं, बांदीपोरा में हुई सफलता के बीच, जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले से एक दुखद खबर आई है। यहाँ ड्यूटी के दौरान भारतीय सेना के एक बहादुर जवान, हवलदार इकबाल अली शहीद हो गए। श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने एक पोस्ट में हवलदार इकबाल अली के सर्वोच्च बलिदान को सलाम किया।

कोर ने कहा, “उनका साहस और समर्पण हमें हमेशा प्रेरित करता रहेगा। हम शहीद के परिवार के साथ खड़े हैं और उनकी भलाई के लिए प्रतिबद्ध हैं।” सेना ने फिलहाल हवलदार अली की मृत्यु के कारणों या तिथि के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी है।

Related Posts