एसपी अजय गणपति के निर्देशन में ड्रग तस्करों पर लगातार कार्यवाही जारी, बनबसा पुलिस ने 600 नशे के इंजेक्शन व 05.70 ग्राम स्मैक के साथ 02 को किया गिरफ्तार

by
चम्पावत :  ड्रग तस्करों के विरुद्ध चंपावत पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी । ड्रग फ्री देवभूमि अभियान 2025 के क्रम में थाना बनबसा क्षेत्र से 600 अदद  नशे के इंजेक्शन ( रैक्सोजैसिक व फैमारगन इंजेक्शन) व 05.70 ग्राम स्मैक के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार, 01 मोटरसाइकिल सीज। मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को ड्रग फ्री देवभूमि बनाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद चम्पावत में पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी चम्पावत/ टनकपुर  के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम किये जाने हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देशानुसार 03 फरवरी 2024  को जनपद चम्पावत के थाना बनवसा क्षेत्रान्तर्गत थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण व एस.ओ.जी प्रभारी मनीष खत्री के नेतृत्व में चौकी शारदा बैराज पुलिस टीम व एस.ओ.जी टीम द्धारा संयुक्त चैकिंग के दौरान मलेरिया नाला बैराज बन्धा  मार्ग  पर मोटरसाइकिल नं0 म2 प 237 में सवार 02 व्यक्तियो क्रमश: 1- राहुल सुनाम पुत्र गणेश सुनाम, निवासी वार्ड नंबर 18 महेन्द्र नगर जिला कंचनपुर नेपाल उम्र 26 वर्ष, तथा 2- सूर्य विक्रम शाह पुत्र वीर बहादुर शाह, निवासी उपरोक्त के कब्जे से क्रमश: अभियुक्त सूर्य विक्रम शाह सें 170 अदद Bhuprenorphine Injection IP REXOGESIC( रैक्सोजैसिक), 170 अदद Promethazine Injection PHENERGAN( फैमारगन), 03.35 ग्राम स्मैक बरामद हुई तथा अभियुक्त राहुल सुनाम से 130 अदद Bhuprenorphine Injection IP REXOGESIC( रैक्सोजैसिक), 130 अदद Promethazine Injection PHENERGAN( फैमारगन), 02.35 ग्राम स्मैक बरामद कर मो0 सा0 रजि0 नं0 म2 प 237 को कब्जे मे लेकर दोनो को नियामानुसार गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगणों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए थाना बनवसा  में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/60 में मुकदमा पंजीकृत किया गया है । 

पूछताछ का विवरण

अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि यह नशीले इंजेक्शन व स्मैक पीलीभीत से लेकर आए हैं ,जो बनबसा बॉर्डर के रास्ते नेपाल ले जाने की फिराक में थे। पीलीभीत में यह नशें के इंजेक्शन अभियुक्त गणों को नेपाली मूल के मूसा नामक व्यक्ति ने लाकर दियों थें  जिसे महेंद्रनगर पहुंचने पर इन्हें भी इसमें से नशे के इंजेक्शन व स्मैक,मिलती तय हुआ था। अभियुक्तों द्वारा यह भी बताया कि वह नशे की इंजेक्शन लगभग ₹40 भारतीय मुद्रा में खरीदते हैं, जो महेंद्रनगर नेपाल के आसपास के क्षेत्र में 600-700 रूपयों के हिसाब से  बेचे जाते हैं।अभियुक्तगण काफी लम्बे समय से तस्करी में लिप्त हैं तस्करों के सम्पर्क की जांच की जा रही है । 
उक्त बरामदगी जनपद के बोर्डर पर पकड़ी गयी नशे के इंजेक्शन की सबसे बड़ी रिकवरी है बरामद इंजेक्शन की कीमत 02 लाख रूपए व स्मैक की कीमत करीब 50 हजार  रूपये है । पुलिस अधीक्षक चंपावत द्वारा उक्त टीम के उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कार की घोषणा की गई है। अभियुक्तो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

अभियुक्तगण

  1. राहुल सुनाम पुत्र गणेश सुनाम निवासी वार्ड नंबर 18 गुरुकुल स्कूल महेन्द्र नगर थाना जीपक जिला कंचनपुर नेपाल उम्र 26 
  2. सूर्य विक्रम शाह पुत्र वीर बहादुर शाह निवासी वार्ड नं0 18 फ्लोरिडा स्कूल महेन्द्र नगर थाना जीपक जिला कंचनपुर नेपाल उम्र 28 वर्ष 

 बरामदगी अभियुक्त सूर्य विक्रम शाह सें 

  •  170 अदद Bhuprenorphine Injection IP REXOGESIC( रैक्सोजैसिक)
  • 170 अदद Promethazine Injection PHENERGAN( फैमारगन)
  • 03.35 ग्राम स्मैक 
  • तस्करी मे प्रयुक्त मो0 सा0  रजि0 नं0 म 2 प 237
  • 01 मोबाइल, आधार कार्ड, 1100 रूपये नेपाली 600 रूपये भारतीय ,01 टिकट पीलीभीत से बनवसा रोडवेज 

 बरामदगी अभियुक्त राहुल सुनाम से 

  • 130 अदद  Bhuprenorphine Injection IP REXOGESIC( रैक्सोजैसिक)
  • 130 अदद Promethazine Injection PHENERGAN( फैमारगन)
  • 02.35 ग्राम स्मैक 
  • 01 मोबाइल, 01 टिकट रोडवेज,1400 रूपये भारतीय,500 रूपये नेपाली

पुलिस टीम 

  1.  उपनिरीक्षक ललित पाण्डेय  प्रभारी चौकी शारदा बैराज  थाना बनबसा
  2. हेड कांस्टेबल गणेश सिंह  SOG
  3. हेड कांस्टेबल मतलूब खान SOG
  4. हेड कांस्टेबल जगवीर सिंह
  5. हेड कांस्टेबल रघुनाथ गोस्वामी
  6. कांस्टेबल नवल किशोर SOG
 

Related Posts