उत्तरकाशी : केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने टनल रेस्क्यू कार्य का किया निरीक्षण

by janchetnajagran

 

उत्तरकाशी : केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह सिलक्यारा-बड़कोट टनल में फंसे मजदूरों को रेस्क्यू करने के लिए चलाए जा रहे अभियान का निरीक्षण करने पहुंचे। जनरल वीके सिंज ने निरीक्षण के बाद अधिकारियों के साथ बैठक की और पूरे मामले की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता लोगों को सकुशल बाहर निकालना है। उन्होंने कहा कि सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। राज्य की एजेंसियों के साथ केंद्रीय एजेंसियां और सेना की मदद ली जा रही है। साथ ही विदेशी विशेषज्ञ एजेंसियों की मदद भी ली जा रही है। बहुत जल्द सभी को बाहर निकाल लिया जाएगा।

Related Posts