प्रयागराज : त्रिवेणी संगम तीर्थंराज प्रयाग के पावन भूमि मे 144 वर्ष के बाद बना अमृत संयोग मे गायत्री त्रिवेणी प्रयाग पीठ मे आयोजित कार्यक्रम मे पूज्यपाद गुरुदेव ब्रह्मऋषि /जगदाचार्य श्री गौरीशंकराचार्य जी महाराज क़ो संत समाज एबं सामाजिक व्यक्तित्व के समुपस्थिति मे पूज्य श्री क़ो उनके द्वारा किये गए सनातन वैदिक धर्म के प्रचार प्रसार एबं विश्व मे सनातन धर्म के लिए किये गए कार्यों के कारण विश्व गुरु की उपाधि से सम्मानित किया गया /उक्त कार्यक्रम मे अनेक वरिष्ठ लोगो की उपस्थिति रही!उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षक के रूप मे परी अखाड़ा के सस्थापक एबं जगद्गुरु शंकराचार्य त्रिकाल भवन्ता सरस्वती जी महाराज, जगतगुरु शंकराचार्य अनंतज्योति जी महाराज, जगद्गुरु अवदेश प्रपंनाचार्य जी महाराज जगद्गुरु श्री 1008 सीताराम दास जी महाराज आचार्य महामंडलेस्वर चेतना गिरी जी महाराज, महामंडलेस्वर अनंत गिरी जी महाराज, महामंडलेस्वर कपिल स्वरस्वती जी महाराज, विद्वोटवाराणय गिरीशचार्य जी महाराज, प्रधानमंत्री मीडिया प्रभारी राजेश जैन, भाजपा नेता धर्मेद्र कुमार, विधायक मनोज श्रीवास्तव, लगायत अनेक संत, महंत मंडलेश्वर, महामंडलेस्वर, एबं वरिष्ठ समाजसेवी लसगायत पशुपति अखाड़ा के प्रधान संरक्षक योगऋषि स्वामी सदानंद पशुपति जी महाराज लगायत अखाड़ा परिवार की समु पस्थिति रही.
प्रयागराज महाकुम्भ में ब्रह्मऋषि जगदाचार्य श्री गौरीशंकराचार्य जी महाराज को विश्व गुरु की उपाधि से किया गया सम्मानित
1