बदरीविशाल के क्षेत्र रक्षक श्री घंटाकर्ण की 15 से तीन दिवसीय जेठ पुजे कार्यक्रम

by
  • देश के सीमांत पर्यटन गांव माणा में भगवान श्री घंटाकर्ण जी तीन दिवसीय ज्येष्ठ माह पूजा “जैठ पुजे” कार्यक्रम 15 जून से।
  • श्री घंटाकर्ण मंदिर माणा के कपाट 15 जून को खुलेंगे।
 श्री बदरीनाथ धाम : भगवान बदरीविशाल के क्षेत्र रक्षक कहलाने वाले महावीर श्री घण्टाकर्ण  जी सीमांत ग्राम माणा ग्राम स्थित प्रसिद्ध  मंदिर  के कपाट इस वर्ष 15 जून को पूर्वाह्न 11 बजे खुलेंगे नौ बजे से कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू होगी तथा भगवान घंटाकर्ण जी की  ज्यैष्ठ माह  माह की तीन दिवसीय जैठ पूजा भी शुरू हो जायेगी।
देश के प्रथम सीमांत ग्राम माणा  पंचायत प्रधान पीतांबर मोल्फा ने बताया कि  प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री घण्टाकर्ण महावीर के कपाटोद्घाटन पर श्री घण्टाकर्ण मेला समिति द्वारा ग्राम माणा में 15 जून से 18 जून तक  तीन दिवसीय  जेठ पुजे मेला का आयोजन किया जा रहा है।  जिसमें विभिन्न साँस्कृतिक, खेल-कूद एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। इस  अवसर पर मेला समिति सभी को सादर आमंत्रित करती है।
कहा कि कार्यक्रमानुसार पधार कर घण्टाकर्ण महावीर से आशीर्वाद प्राप्त कर हमें अनुगृहीत करने का कष्ट करें। कार्यक्रम हेतु देश- विदेश से श्रद्धालुजन पहुंच रहे है। जैठ पुजे कार्यक्रम  के अनुसार शनिवार 15 जून 2024 (1) प्रविष्टे आषाढ़)श्री घण्टाकर्ण कपाटोद्घाटन 9:00 बजे प्रातः दौड्या पूजा 4:00 बजे से 6:00 बजे सायं तक भजन संध्या (घण्टाकर्ण प्रांगण में) 7:30 बजे सायं  को है। रविवार 16 जून 2024 (2 प्रविष्टे आषाढ़) – खेल-कूद प्रतियोगिता – 9:00 बजे प्रातः से ग्राम स्तरीय साँस्कृतिक कार्यक्रम 2:00 बजे अपराह्न से है। पंचायत प्रधान पीतांबर मोल्फा ने बताया कि रविवार के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  जगद्‌‌गुरू शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती 1008 जी महाराज है।
सोमवार 17 जून 2024 (3 प्रविष्टे आषाढ़ को राज्य स्तरीय साँस्कृतिक कार्यक्रम 1:00 बजे अपराह्न से शुरू होगी।  बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि जैठ पुजे के दूसरे दिन के  सांस्कृतिक कार्यक्रम में  श्री बदरी-केदार मंदिर समिति   उपाध्यक्ष किशोर पंवार बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित  किया गया है। साथ ही दर्शन फर्स्वाण एवं शिवानी नेगी द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेंगे।

Related Posts