अयोध्या : राम मंदिर के लिए रखी गई गर्भगृह की पहली आधारशिला, शालिग्राम शिलाओं से मूर्ति तराशने का काम भी शुरू

by janchetnajagran

 

अयोध्या : अयोध्या में निर्माणाधीन भव्य राम मंदिर में गर्भगृह के चौखट का निर्माण माघ पूर्णिमा के दिन शुभ मुहूर्त में संपन्न हो गया। गर्भगृह की देहली के पूजन का शुभारंभ पवित्र माघ मास की पूर्णिमा पर पुष्य नक्षत्र में सर्वार्थ सिद्धि योग का मंगल मुहूर्त में हुआ। इस मौके पर विधिपूर्वक मंदिर में गर्भगृह की पहली आधारशिला रखी गई। इस मौके पर अयोध्या के डीएम नीतीश कुमार पत्नी के साथ मुख्य यजमान बने। पूरे वैदिक विधि-विधान से पूजन करने के बाद संगमरमर की अलंकृत शिला वहां स्थापित की गई। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के मुताबिक, तेजी से चल रहे मंदिर निर्माण में यहां प्रतिष्ठित होने वाले श्री विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा अगले साल मकर संक्रांति के शुभ मुहूर्त में करने की योजना है, इसलिए मंदिर निर्माण से जुड़े सभी पहलुओं पर काम बहुत तेजी से चल रहा है। न्यास के अनुसार, नेपाल की काली गंडकी नदी से आई दो बड़ी शालिग्राम शिलाओं से मूर्ति तराशने का काम भी शुरू हो चुका है। इनसे गर्भगृह में स्थापित होने वाले श्रीरामलला और जानकीजी के श्री विग्रह यानी स्वरूप तराशे जाने हैं।

 

Related Posts