1
हरिद्वार : जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण विभाग द्वारा ब्लॉक बहादराबाद के शहरी क्षेत्रों में अवस्थित 30 आंगनबाड़ी, कार्यकत्रियों हेतु 02 दिवसीय आपदा प्रबन्धन, खोज बचाव प्राथमिक सहायता, व अग्नि सुरक्षा के सम्बन्ध में प्रशिक्षण कार्यशाला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, कार्यालय सभागार में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ दीप जलाकर किया गया तथा उद्घाटन सत्र में परिचय सत्र के उपरान्त आपदा प्रबन्धन अधिकारी, मीरा रावत द्वारा 02 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के उद्देश्य महत्व व समुदाय आहरित आपदा प्रबन्धन में आंगनबाड़ी कार्यकत्री की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला गया, इसके उपरान्त डॉ. विपिन पोखरियाल डिप्टी, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी, हरिद्वार व गुरनाम, जिला मलेरिया अधिकारी ने वर्तमान संक्रामक डेंगू जैसी बिमारी व अन्य संक्रामक बिमारियों से बचाव व सुरक्षा में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भूमिका को अत्यन्त महत्वपूर्ण बताया तथा 02 दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान प्राथमिक सहायता व डेंगू के बचाव के सम्बन्ध में विस्तृत प्रयोगात्मक जानकारी प्रदान की गयी।
अग्निशमन अधिकारी सिडकुल अनिल कुमार त्यागी ने अग्नि से सुरक्षा के सम्बन्ध में प्रतिभागियों से आपेक्षा की अग्नि से बचाव सम्बन्धी जो भी जिज्ञासा है अवगत कराये दिनांक 26 सितम्बर को पुर्वाहन अग्नि से सुरक्षा के सम्बन्ध से विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सुलेखा सहगल द्वारा आपदा प्रबन्धन विषयक प्रशिक्षण को अत्यन्त उपयोगी बताते हुये प्रशिक्षण को गम्भीरता व रूचि पूर्वक ग्रहण करने को प्रतिभागियों को उत्प्रेरित किया तथा प्रशिक्षण के दौरान ली गयी महत्वपूर्ण जानकारियों को परिवार व अन्य लोगो में प्रसारित करने हेतु कहा गया। प्रत्येक आंगनबाड़ी में उक्त दूरभाष न० को दीवार लेखन के माध्यम से आमजन को जागरूक करने का अनुरोध किया गया। जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, हरिद्वार में तैनात मास्टर ट्रेनर मनोज कण्डियाल, द्वारा 02 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के विषय में जानकारी प्रदान की गयी।
अन्त में आपदा प्रबन्धन अधिकारी, हरिद्वार द्वारा समस्त प्रतिभागियों को 02 दिवसीय प्रशिक्षण को स्वयं के लिए काफी महत्वपूर्ण बताया तथा कैसे आंगनबाड़ी कार्यकत्री मॉकड्रिल व ऑडियों विडियों के माध्यम से आंगनबाड़ी के बच्चों को जागरूक व संवेदनशील किया जा सकता है तथा किसी भी आपदा की स्थिति में विभागीय व मानवजनित आपदा में भी 24X7 की तर्ज पर संचालित आपदा प्रबन्धन कंट्रोल रूम दूरभाष न. 01334-223999, 9528250926 7055258800 पर तत्काल सुस्पष्ट सूचना देने हेतु उत्प्रेरित किया व जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग महोदय को उद्घाटन सत्र में सभी वक्ता अतिथि/विभागीय नोडल अधिकारियों व प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उद्घाटन सत्र का समापन किया गया।