30
हरिद्वार : मंगलौर विधानसभा उप चुनाव के लिए प्रत्याशियों को लेकर तस्वीर साफ हो गई है। उप चुनाव के लिए कुल 07 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार करतार सिंह भडाना, कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार काज़ी मोहम्मद निजामुद्दीन, बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार उबेर्दुर रहमान (मोंटी), ऋषिवादी कर्मशील यंग परमार्थी पार्टी के उम्मीदवार राजपाल, निर्दलीय उम्मीदवार सादिया जैदी, निर्दलीय उम्मीदवार दीपक कुमार एवं निर्दलीय उम्मीदवार विजय कुमार कश्यप शामिल है। इस प्रकार मंगलौर विधानसभा उप चुनाव के लिए कुल 07 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। आगामी 24 जून को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी और 26 जून तक नाम वापस लिया जा सकता है। उप चुनाव के लिए विधानसभा मंगलौर सीट पर 10 जुलाई को मतदान और 13 जुलाई को मतगणना होनी है।