आईएचएमएस कालेज कोटद्वार के 31 छात्रों का हुआ सितारा होटल में चयन

by
 
कोटद्वार। इंस्टीट्यूट ऑफ हास्‍पीटेलिटी मैनजमैंट एंड साइंसेज में होटल मैनेजमेंट कोर्स की शिक्षा ले रहे 31 छात्रों का चयन देश के प्रतिष्ठि चार और पांच सितारा होटलों के लिए हुआ है। कॉलेज के ईडी अजयराज नेगी ने बताया कि कॉलेज में संचालित होटल मैनेजमेंट कोर्स के अंतिम वर्ष के 31 छात्रों ने देश के प्रतिष्ठित होटल रमादा मसूरी, जेपी ग्रीन गोल्‍फ एंड रिजार्ट नोयडा, कंट्री इन एंड सूट्स साहिबाबाद, रेडिशन ब्‍लू कोशांभी, लैमन ट्री प्रीमियर गुरुग्राम, पार्क प्‍लाजा चंडीगढ़, रेडिशन चंडीगढ़ जीरकपुर और गोल्‍डन तुलिप जयपुर में ट्रेनिंग की। जिसके बाद इन्‍हीं होटलों में विभिन्‍न पदों पर छात्रों का चयन हो गया है।
डायरेक्‍टर एकेडमिक डॉ सुनील कुमार ने बताया कि संस्‍थान में होटल मैनेजमेंट, कंप्‍यूटर साइंस और मैनेजमेंट के कोर्स में शिक्षा लेने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्‍य पाठ्यक्रम के साथ रोजगार परक शिक्षा भी दी जाती है। जिसके कारण कोर्स के अंतिम वर्ष के सभी छात्रों का संस्‍थान में आने वाली कंपनियों में आसानी से चयन हो जाता है। होटल मैनेजमेंट के छात्र आकाश सिंह, गौरव घिल्डियाल, सुमित सिंह, सूरज कुकरेती, आकाश थापा, मोहन सिंह, विकास नेगी, शिवराज कुमार, अंकित घनसेला, रतन नेगी, सुधांशु पुंडीर, वैभव, गौरव नेगी, सौरभ, सुस्‍हंत सिंह गुसाईं, अभिषेक सिंह, हेमंत नेगी, अमित नेगी, नीरज, संदीप सिंह, विवेक भंडारी, प्रियांशु नेगी, रविंद्र सिंह, सोएब आलम, नीशु बिष्‍ट, राहुल रावत, रोहन नेगी, आकाश सिंह, मंदीप सिंह, नीरज कुमार और प्रियांशु सेमवाल का चयन उक्‍त होटलों के लिए हुआ है।

Related Posts