गोपेश्वर में ठेली में लगी आग, फायर सर्विस की तत्परता से बड़ा हादसा होने से बचा

by

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में पोस्ट ऑफिस मार्ग पर शुक्रवार की देर रात्रि को एक ठेली पर आग लग गई जिसकी सूचना तत्काल फायर सर्विस को दी गई। फायर सर्विस के जवानों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया नही ंतो आसपास की दुकानों को भारी नुकसान पहुंच सकता था।

जिला नियंत्रण कक्ष की ओर से फायर सर्विस गोपेश्वर को सूचना दी गयी कि पोस्ट ऑफिस गोपेश्वर के पास जोशीमठ के पोखनी निवासी दलीप सिंह भंडारी पुत्र देव सिंह भंडारी की बिड़ी और सिगरेट की ठेली में आग लगी है, जिससे पास के दुकानदारों और राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें तेज़ी से फैलने लगीं, जिससे पास के क्षेत्र में धुआं भर गया। सूचना पर फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची और टीम ने जल्दी ही मौके पर हौजरील की सहायता से आग बुझाने का काम शुरू किया।

फायर सर्विस के कर्मचारियों तत्परता से आग पर काबू पाया लिया गया जिससे बड़ा नुकसान होने से रोका जा सका। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। फायर की टीम में चालक रणजीत, फायरमैन पवन, प्रेम प्रकाश आदि मौजूद थे।

Related Posts