कोटद्वार केंद्रीय विद्यालय में 79वें स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन

by

कोटद्वार : केंद्रीय विद्यालय कोटद्वार में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्या मनीषा मखीजा द्वारा की गई। मंच संचालन का दायित्व प्रियंका तिवारी ने कुशलतापूर्वक निभाया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ हुई, जिसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत, भाषण, कविताएँ तथा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं।  सभी प्रस्तुतियों में देश के प्रति प्रेम, त्याग और बलिदान की भावना स्पष्ट रूप से झलक रही थी।

प्राचार्या मखीजा ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए विद्यार्थियों को देशहित में सदैव तत्पर रहने एवं उत्कृष्ट नागरिक बनने की प्रेरणा दी। इसके उपरांत सभी प्रतिभागियों द्वारा तिरंगे को लहराते हुए स्वतंत्रता रैली निकाली गई। विद्यालय देशभक्ति के रंग में रंगा दिखाई दिया और कार्यक्रम ने सभी के मन में नई ऊर्जा एवं उत्साह का संचार किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य, मनीषा मखीजा, कुलभूषण बिष्ट, जगत बढ़थवाल, शिवानी शर्मा एवं समस्त कर्मचारी समेत अभिभावक उपस्थित थे।

Related Posts