37
कोटद्वार । नगरनिगम कोटद्वार के लालपुर क्षेत्र में शुक्रवार को उत्तराखंड ग्रामीण बैंक ने अपने दो खाता धारकों को दो दो लाख रुपए के बीमा चेक बांटे जिसकी धनराशि उनके खाते से आहरित की गई थी । प्रथम चेक ध्रुवपुर में एक महिला लक्ष्मी चौधरी जिसको हाथी ने पटक पटक कर मार डाला था उनके परिजनों को 2 लाख रुपए दिए गए । यह प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत दुर्घटना बीमा था जिसके लिए खाताधारक ने मात्र 20 रुपए का वार्षिक प्रीमियम दिया था। वहीं दूसरे केस में विजय राज सिंह ने बैंक में प्रधान मंत्री जीवन ज्योति योजना के अंतर्गत मात्र 436 रूपए का वार्षिक प्रीमियम भरा जा रहा था जिसमें खाता धारक को 2 लाख का जीवन बीमा मिलता है। पदमपुर के विजय राज की अचानक विगत 18 अप्रैल को हार्ट अटैक के कारण मृत्यु हो गई और परिवार के लिए आर्थिक समस्या भी उत्पन हो गई । ऐसे में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के कारण तत्कालीन शाखा प्रबंधक सचिन जैन के प्रयास से उनको आवेदन एवं अन्य कागजी कार्यवाही करवाई गई। वर्तमान सहायक प्रबंधक केपी सिंह ने विजय राज की पत्नी शकुंतला देवी को 2 रुपए लाख का चेक सौंपा ।
सहायक प्रबंधक केपी सिंह ने बताया कि भारत सरकार की यह दोनो बीमा योजना अत्यंत ही कम प्रीमियम वाली है जिसमें पहली प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना है जिसमे 436 रुपए देकर 2 लाख का जीवन बीमा मिलता है तो दूसरी योजना प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना है जिसमे मात्र 20 रुपए देकर 2 लाख का दुर्घटना बीमा मिलता है । यह दोनो योजना अत्यंत ही कम प्रीमियम में सबको सुरक्षा देती है और धनराशि भी खाते से ही कट जाती है बार बार कोई फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है। बताया कि इन बीमा योजनाओं का हर देशवासी को लाभ उठाया चाहिए ।
