उत्तरकाशी सालरा अग्निकांड में करीब 15 मकान जलकर राख, मौके पर राहत-बचाव कार्य जारी

by

मोरी : उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक के सालरा गांव में भीषण आग लगी हुई है। आग को काबू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। ताजा जानकारी के अनुसार गांव के 14-15 मकान जलकर रोख हो गए हैं। अन्य मकानों को बचाने का प्रयास जारी है। जिला प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार आग को लगभग काबू कर लिया गया है। मौके पर एसडीआरएफ की टीमें लगातार राहत-बचाव कार्य में जुटी है। इसके अलावा पुलिस, फायर सर्विस, फोरेस्ट फायर, राजस्व पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर मौजूद हैं। आग से लोगों को भारी नुकसान हुआ है। जिलाधिकारी ने तात्कालिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

सुबह जब आग लगने की जानकारी आई तो तब जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने इसकी खुद कमान संभाल ली थी। उन्होंने तुरंत उपजिलाधिकारी पुरोला व तहसीलदार मोरी से घटना के बावत जानकारी प्राप्त करते हुए मौके पर राहत एवं बचाव कार्यों को तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा है कि राहत एवं बचाव कार्यों में मदद के लिए हेलीकॉप्टर भेजे जाने हेतु वायु सेना से अनुरोध किया गया है। प्रशासन ग्राम प्रधान सहित अन्य ग्रामीणों से संपर्क बनाए हुए है।

 

Related Posts