अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी यमुना वैली डॉ. आरसी आर्य ने आपदाग्रस्त क्षेत्र स्यानाचट्टी एवं राणाचट्टी का किया स्थलीय भ्रमण

by

उत्तरकाशी : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएस रावत के दिशा-निर्देशों के क्रम में सोमवार को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, यमुना वैली डॉ. आरसी आर्य द्वारा आपदाग्रस्त क्षेत्र स्यानाचट्टी एवं राणाचट्टी का स्थलीय भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान उनके द्वारा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. रोहित भंडारी को निर्देश दिए गए कि जब तक आपदा प्रभावित क्षेत्र की स्थिति सामान्य न हो जाए तब तक सतत् रूप से रोटेशन के आधार पर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य टीमें तैनात रखकर सभी प्रभावित लोगों को हरसंभव चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई जाए। साथ ही प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आपदाग्रस्त क्षेत्र की समस्त गर्भवती महिलाओं को जिनका प्रसवकाल नजदीक है, उन्हें अतिशीघ्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव में पहुंचाना सुनिश्चित करें।

तदोपरांत डॉ. आरसी आर्य द्वारा एपीएचसी राणा का भ्रमण किया गया। विगत शनिवार की रात्रि को राणाचट्टी में बादल फटने की घटना के कारण अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राणा की सुरक्षा दीवार पूर्णरूप से क्षतिग्रस्त हो गई है जिससे कि चिकित्सालय के मुख्य भवन और आवासीय भवन को खतरा उत्पन्न हो गया है। त्वरित कार्यवाही हेतु इसकी जानकारी उनके द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रदान की जा चुकी है।

आपदाग्रस्त क्षेत्रों में तैनात टीमों को उनके द्वारा निर्देश दिए गए है कि चौबीसों घंटे आवश्यक जीवनरक्षक दवाइयां, ऑक्सिजन एवं आवश्यक स्वास्थ्य उपकरण पर्याप्त मात्रा में रखे जाएं। इस मौके पर डॉ. रोहित भंडारी, डॉ. जगदीप बिष्ट, डॉ. आशीष कुमार, डॉ. पवन वा फार्मेसी अधिकारी मौजूद रहे।

Related Posts