चम्पावत : पुलिस अधीक्षक चम्पावत अजय गणपति ने सीएलजी सदस्यों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया, जिसमें सदस्यों ने अपने फीडबैक, सुझाव और शिकायतें साझा कीं। इन शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए, पुलिस अधीक्षक ने टनकपुर और बनबसा में नशे के विरुद्ध प्रभावी अभियान चलाने के लिए एक स्पेशल टीम (क्यूआरटी) का गठन किया है।
एसपी अजय गणपति ने बताया कि यह स्पेशल टीम क्षेत्राधिकारी टनकपुर के नेतृत्व में कार्य करेगी और उनके साथ रहते हुए नशे के विरुद्ध शिकायत प्राप्त होने पर या अन्य गोपनीय जानकारी प्राप्त होने पर संदिग्ध स्थानों पर दबिश/चैकिंग करेगी। इस टीम द्वारा टनकपुर और बनबसा में नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु एक माह का विशेष अभियान 11 दिसंबर 2025 से चलाया जाएगा।
इस अभियान के दौरान, स्पेशल टीम नशेड़ी, शराबी, हुड़दंगीयों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाएगी और संदिग्ध स्थानों पर दबिश देगी/छापेमारी करेगी। अराजक तत्वों के विरुद्ध नियमानुसार पुलिस एक्ट में चालान तथा अन्य वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। यह टीम रूटीन कार्य/सूचना संकलन/अन्य दैनिक कार्य नहीं करेगी, बल्कि नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु विशेष छापामारी अभियान चलाएगी।
