औली । विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल औली में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने और कथित भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर औली बचाव संघर्ष समिति का आंदोलन लगातार उग्र होता जा रहा है। हाड़ कंपाने वाली करीब -5 डिग्री सेल्सियस की ठंड के बावजूद आंदोलनकारी रात-दिन क्रमिक अनशन पर डटे हुए हैं।
प्रदर्शनकारियों का मुख्य आक्रोश स्नो मेकिंग मशीनों के बंद पड़े होने और इनके क्रय व स्थापना में हुए कथित भ्रष्टाचार को लेकर है। आंदोलनकारियों का कहना है कि मशीनों के निष्क्रिय रहने से न केवल शीतकालीन पर्यटन प्रभावित हो रहा है, बल्कि स्थानीय व्यापारियों और रोजगार पर भी सीधा असर पड़ा है।
शुक्रवार को स्थानीय ग्रामीणों और व्यापारियों के भारी समर्थन के बीच आंदोलनकारियों ने आइस स्केटिंग रिंग परिसर में पर्यटन सचिव का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया। इस दौरान प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
संघर्ष समिति ने स्पष्ट किया है कि जब तक जिम्मेदार अधिकारी स्वयं मौके पर पहुंचकर वार्ता नहीं करते, स्नो मेकिंग मशीनों को पुनः चालू करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का ठोस एवं लिखित आश्वासन नहीं दिया जाता, तब तक यह सत्याग्रह और आंदोलन जारी रहेगा।
