रुड़की। कांवड़ मेला समाप्त होते ही एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल (AHTU) और कोतवाली पुलिस एक बार फिर एक्टिव मोड में नजर आ रही है। शुक्रवार देर रात संयुक्त टीम ने आदर्श नगर स्थित एक होटल में छापेमारी कर बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई के दौरान होटल श्रीनिवास से 8 महिलाओं और 5 पुरुषों को आपत्तिजनक हालत में आपत्तिजनक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया है। सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
कांवड़ मेले के बाद फिर सक्रिय हुई AHTU
गौरतलब है कि कांवड़ मेले से पहले भी AHTU ने रुड़की में दो जगहों पर कार्रवाई की थी, जिससे होटल कारोबारियों में भय का माहौल देखा गया था। हालांकि, कांवड़ मेले के चलते यह कार्रवाई ठंडे बस्ते में चली गई थी। अब मेला संपन्न होने के बाद एसएसपी हरिद्वार से मिले कड़े निर्देशों के क्रम में देह व्यापार में संलिप्त लोगों व महिलाओं के विरुद्ध फिर से अभियान छेड़ दिया गया है।
देर रात होटल श्रीनिवास पर छापेमारी
देर रात एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और कोतवाली रुड़की पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आदर्श नगर स्थित होटल श्रीनिवास में छापेमारी की। टीम ने छापेमारी के दौरान मौके से 8 महिलाओं और 5 पुरुषों को आपत्तिजनक स्थिति में पाया और उन्हें तत्काल हिरासत में ले लिया। सभी को कोतवाली रुड़की लाकर अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम (Immoral Trafficking Prevention Act) के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया।
अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा, 6 साल से सक्रिय थे मुख्य आरोपी
पुलिस की प्राथमिक जांच में इस सेक्स रैकेट से जुड़े एक अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा हुआ है। गिरफ्तार किए गए मुख्य अभियुक्तों में राजा उर्फ रांझा और निक्की शामिल हैं। इनके साथ कल्लू उर्फ दीपक भी पिछले 6 सालों से इस धंधे में संलिप्त पाया गया है। जानकारी के अनुसार, यह गिरोह हरियाणा, असम, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत अन्य प्रदेशों से लड़कियों को रुड़की बुलाकर विभिन्न होटलों में देह व्यापार के लिए सप्लाई कर रहा था। पुलिस सेक्स रैकेट से जुड़े अन्य व्यक्तियों की जानकारी भी एकत्र कर रही है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
गिरफ्तार किए गए पुरुषों में राजा उर्फ रांझा पुत्र सुभाष (निवासी पाडली गुर्जर), हैदर अली पुत्र बहादुर अली (निवासी पूर्वी अम्बर तालाब, रुड़की), सिद्धांत पुत्र सतीश (निवासी ग्राम पोढोवाली), रविकांत पुत्र अनिरुद्ध (निवासी ग्राम लखनौता, थाना झबरेड़ा), लक्की पुत्र सुरेश कुमार (निवासी 608/20 निकट असद रोड, थाना मॉडल टाउन, पानीपत हरियाणा) और 8 महिलाएं शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि इस अवैध धंधे से जुड़े लोगों के खिलाफ भविष्य में भी लगातार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
छापेमारी टीम में शामिल सदस्य
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव, महिला हेड कांस्टेबल रीना रावत, कांस्टेबल रणवीर, भूपेन्द्र, विशु, हेड कांस्टेबल राकेश (AHTU), कांस्टेबल जयराज और म.का. शशिबाला शामिल रहे।