24 घंटे तक उत्तराखण्ड में भारी बारिश का अलर्ट

by

चमोली : भारत मौसम विज्ञान विभाग, नई दिल्ली ने उत्तराखण्ड के  अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चम्पावत, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल एवं उत्तरकाशी के अनेक स्थानों पर आगामी 24 घंटों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। जिसे देखते हुए  जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने कार्यस्थल पर मौजूद रहने, आपदा की किसी भी स्थिति में तत्काल सूचना आदान-प्रदान करने तथा आपदा से संबंधित सभी उपकरण व वायरलेस सेट हाई अलर्ट पर रखने के निर्देश दिए हैं। सड़क मार्ग खुले रखने के लिए पीडब्लूडी, पीएमजीएसवाई, बीआरओ आदि विभागों की टीमों को तत्पर रहने को कहा गया है। भारी वर्षा के दौरान पर्यटन एवं अनावश्यक यात्रा से बचने, विशेषकर पहाड़ी व भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में न जाने की अपील की गई है। जिलाधिकारी ने आम जनता से मौसम विभाग की चेतावनी को गंभीरता से लेने, नदियों-नालों के किनारे न जाने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की।

Related Posts