हरिद्वार । उत्तरी हरिद्वार के शालिग्राम गंगा घाट पर अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के जिलाध्यक्ष पंडित विपिन शर्मा के संयोजन में भगवान परशुराम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर ग्यारह ब्राह्मणों द्वारा विधि विधान से मंत्रोच्चारण कर भगवान परशुराम व मां गंगा जी का दुग्धाभिषेक कर देश में सुख शांति समृद्धि की कामना की गई। इस मौके पर अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के जिलाध्यक्ष पंडित विपिन शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम के जीवन चरित्र को अपना कर समाज हित में कार्य करने चाहिए और अपनी आने वाली पीढ़ी को भगवान परशुराम के चरित्र के बारे में बताकर संस्कारवान बनाकर चरित्रवान बनाना चाहिए। शहर व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव पाराशर ने भगवान परशुराम को नमन करते हुए कहा कि भगवान परशुराम क्रांतिवीर थे उन्होंने भारत का इतिहास बदल दिया अन्याय के विरुद्ध आंदोलन कर नीति पूर्ण काम करने के लिए लोगों को प्रेरित किया।
जन्मोत्सव के मौके पर परिषद के मार्गदर्शक पंडित बालकृष्ण शास्त्री ने कहा कि परशुराम जयंती हिंदुओं के बीच एक बड़ा धार्मिक महत्व रखती है, क्योंकि यह दिन भगवान श्री परशुराम के जन्म का प्रतीक है। परशुराम जी का जन्म तृतीया तिथि को प्रदोष काल में हुआ था। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, उनका जन्म अधर्मी, पापी और क्रूर राजाओं का नाश करने के लिए हुआ था वह हमेशा ही अन्याय का विरोध करते थे। इस मौके पर विकास शर्मा, राजीव पाराशर, मांधाता गिरि, मनोज गिरि,देव पांडेय, प्रमोद गिरि धीरज पाराशर , राकेश शर्मा ,सुशील शर्मा,गणेश शर्मा,दीपक कुमार ,राजेश शर्मा, संदीप कुमार, तेज प्रकाश साहू, सोनू कुमार ,संजू कुमार , अंकुर कुमार सहित सैकड़ों लोगों ने भगवान परशुराम की पूजा अर्चना की।