3
कोटद्वार । ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के तत्वाधान में रविवार को कोटद्वार रेलवे स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक आशीष बिष्ट की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें देहरादून, हरिद्वार, बिजनौर, फजलपुर, नजीबाबाद, लक्सर आदि स्टेशनों के स्टेशन मास्टर ने भाग लिया । मीटिंग में मंडल रेलवे जोन एवं केंद्रीय पदाधिकारी द्वारा भाग लेने पर प्रसन्नता व्यक्त की गई । बैठक में सर्वप्रथम पदाधिकारियों द्वारा संरक्षण नियमों से स्टेशन मास्टरों को अवगत कराया गया और सुरक्षित, संरक्षित और समय वध रेल संचालन हेतु प्रेरित किया गया ।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि स्टेशन मास्टरों को एकजुट रहकर अपनी मांगों के संदर्भ में संघर्ष करते रहना चाहिए । वहीं जीएस परिहार ने स्टेशन मास्टर कि केंद्रीय कार्यकारिणी द्वारा अपनी मांगों के संदर्भ में आगामी आंदोलन के बारे में विस्तार से बताया । साथ ही बताया कि हम अपनी मांगों के संबंध में सांसदों के माध्यम से रेल मंत्री व रेल राज्य मंत्री को कई बार ज्ञापन दे चुके हैं । बताया कि केंद्रीय पदाधिकारी एवं जोनल पदाधिकारी आगामी 16 अक्टूबर को जंतर मंतर पर एक दिन की भूख हड़ताल करने जा रहे हैं । बताया कि हमारी मुख्य मांगों में 12 घंटे रोस्टर की समाप्ति, कैडर की पुर्नसंरचना , रात्रि ड्यूटी भत्ता की सीलिंग को समाप्त करना, स्टेशन मास्टरों को सेफ्टी व तनाव भत्ता दिया जाना तथा पुरानी पेंशन बहाल करना आदि हैं ।