विधान सत्र की सरगर्मी के बीच पहाड़ी व्यंजनों की धूम, रीप ने लगाया पहाड़ी उत्पादों का स्टाल

by

गैरसैण (चमोली)। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से स्वयं सहायता समूह के माध्यम से पहाड़ी व्यंजनों को स्टॉल लगाया गया है। विधानसभा भरारीसैंण में सत्र के दौरान पहाड़ी व्यजंनों की खूब धूम है। यहां पर स्वयं सहायता समूहों की ओर से बनाई जा रही मंडुवे की रोटी, झंगोरे का खीर, लेंगुडे की सब्जी, कडी-चावल, लाल चावल, मूली की सब्जी और सिलवटें पर पिसी भंगजीरा की चटनी माननियों को खूब भा रही है। स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार पहाड़ी उत्पादों की भी जमकर बिक्री हो रही है।

रीप ने लगाया पहाड़ी उत्पादों का स्टॉल

मानसून सत्र के प्रथम दिवस विकासखंड गैरसैण के अंतर्गत भराड़ीसैंण विधानसभा सत्र में रीप परियोजना की ओर से संचालित सहकारिता के माध्यम से पहाड़ी उत्पादों का स्टॉल लगाकर प्रदर्शनी के माध्यम से विभिन्न प्रकार के पहाड़ी उत्पादों का स्टॉल लगाया गया। स्टॉल के माध्यम से स्थानीय उत्पादो को जिले और राज्य स्तर पर प्रोत्साहित किया जा रहा है, ताकि सहकारिता के माध्यम से समूहों की ओर से उत्पादित उत्पादों को स्थानीय स्तर पर उचित मूल्य मिल सके जिससे महिलाओं की आजीविका में और बढोतरी हो सके। रीप से ब्लॉक स्टाफ अनुश्रवण एवं मूल्यांकन वित्त सहायक शिवम पोखरियाल, आजीविका समन्वयक मनोज रावत, सहायक कृषि प्रसार एवं पशुपालन दुर्गेश बडोनी एवं सीएलएफ स्टाफ विमला देवी, कविता देवी, सोहन सिंह आदि मौजूद थे।

Related Posts