- आज बदरीनाथ धाम को रवाना होंगी अनसूया देवी
गोपेश्वर(चमोली)। केदारनाथ धाम से बदरीनाथ धाम को जा रही अनसूया देवी की देवडोली रात्रि प्रवास को गोपेश्वर के गोपीनाथ मंदिर पहुंच गई है। इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा से देवडोली की जोरदार आगवानी की।
बतातें चले कि दशोली ब्लॉक के खल्ला गांव की अनसूया देवी रथ डोली 51 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद 9 माह की देवरा यात्रा पर निकली है। इसके तहत केदारनाथ धाम की यात्रा से केदार घाटी के त्रिजुगीनारायण, विश्वनाथ मंदिर, कालीमठ तथा विभिन्न गांवों के भ्रमण के बाद सोमवार रात्रि को बामणा बैंड पहुंची। मंगलवार को देवडोली बदरीनाथ धाम की यात्रा को रवाना हुई तो रात्रि प्रवास को गोपेश्वर के गोपीनाथ मंदिर पहुंच गई है। इसके तहत चाढा से देवडोली गोपीनाथ मंदिर पहुंची तो यहां सैकड़ों भक्तों ने मां अनसूया के जयकारों तथा पुष्प वर्षा के साथ देवडोली का गर्मजोशी से स्वागत सत्कार किया। इसके साथ ही देवडोली की पूजा अर्चना का दौर भी प्रारंभ हो गया है। यह सिलसिला देर सांय तक चला।
बुधवार को अनसूया देवी की देवडोली पूजा अर्चना के पश्चात श्रद्धालुओं आशीष देगी। प्रातः ही देवी बदरीनाथ धाम को प्रस्थान करेगी। गोपेश्वर गांव के ग्रामीणों समेत तमाम श्रद्धालु देवी की आवाभगत में जुटे रहे। इसके चलते गोपेश्वर में भक्तिमय माहौल बना रहा। 51 वर्षो बाद देवडोली की देवरा यात्रा को लेकर हर तरफ उमंग व उल्लास का वातावरण बना हुआ है। पं. चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि मां अनसूया देवी बुधवार को भगवान बदरीविशाल से भेंट करेगी। इसके बाद पैनखंडा गांवों में धियाणियों समेत श्रद्धालुओं को मिलकर अपना आशीर्वाद देगी। यह सिलसिला काफी दिनों तक चलेगा। बताया कि बदरीनाथ धाम से सटे सीमांत गांव माणा पहुंचकर देव डोली जनजाति के लोगों को भी आशीष देगी। इस घंटाकर्ण, भीम पुल तथा सरस्वती नदी की उदगम स्थल भी देव डोली जाएगी।