41
कोटद्वार। नगरनिगम कोटद्वार के रेलवे कालोनी स्थित श्री शिव शक्ति साई मन्दिर का 17 वां वार्षिक उत्सव गुरुवार को बाबा के महाभिषेक के साथ आरंभ हो गया है। इस अवसर पर मन्दिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मन्दिर अध्यक्ष संजय मित्तल ने बताया कि वार्षिक समारोह के पहले दिन साई बाबा का महाभिषेक किया गया। तत्पश्चात बाबा की आरती की गई व प्रसाद वितरण किया गया। शुक्रवार 23 फरवरी को विशाल शोभायात्रा व कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसमें कलाकार सांई बाबा की झाकियों का प्रदर्शन करेंगे । रविवार 24 फरवरी को मन्दिर में सुंदर कांड व भजन कीर्तन किया जाएगा। उत्सव के अंतिम दिन रविवार 25 फरवरी को मन्दिर परिसर में हवन व विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा । यह जानकारी मंदिर समिति के अध्यक्ष संजय मित्तल ने दी ।