वेटनरी डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन पौड़ी के अध्यक्ष बने अनूप काला

by

वेटनरी फार्मासिस्टो की समस्याओ और मांगो का होगा समाधान- अनूप काला

पौड़ी। सोमवार को पौडी में वेटनरी डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन जनपद पौडी की जिला कार्यकरणी का गठन किया गया। अपर निदेशक कार्यालय सभागार पौडी में पुरानी कार्यकरणी के कार्यकाल पूरा होने पर नयी कार्यकरणी का गठन किया गया। चुनाव अधिकारी गुणानंद की अध्यक्षता में नयी कार्यकरणी का विधिवत गठन किया गया। जनपद पौडी के सभी वेटिनरी डिप्लोमा फार्मासिस्टो ने अनूप काला को अध्यक्ष, घनेंद्र को महामंत्री, महिपाल रावत को उपाध्यक्ष, स्वीटी सिंह को संयुक्त सचिव, विजयंत गोस्वामी को कोषाध्यक्ष, सतीश चंद्र को संप्रेक्षक और नरेश शर्मा को संरक्षक चुना।

इस अवसर पर चुनाव अधिकारी गुणानंद नें निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई और वेटिनरी डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष अनूप काला नें कहा की फार्मासिस्टो की समस्याओ और मांगो के समाधान के लिए पशुपालन मंत्री और निदेशक पशुपालन से अतिशीघ्र वार्ता की जायेगी। उन्होने कहा की वेटनरी फार्मासिस्टो की विभिन्न मांगे लंबे समय से लंबित हैं।

Related Posts