15
उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग जनपद उत्तरकाशी की सुपरवाईज़र एसोसिएशन जनपद उत्तरकाशी के द्विवार्षिक अधिवेशन/चुनाव में सर्वसहमति से अर्जुना चौहान को तीसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होने पर एवं नव निर्वाचित पदाधिकारियों मे संरक्षक मन्जू गुसाईं , उपाध्यक्षा पद शैला बिष्ट, कोषाध्यक्षा रेनू भण्डारी, उप कोषाध्यक्षा ऊषा जोशी को निर्विरोध चुना गया । वरिष्ठ उपाध्यक्षा बालेश को चुना गया है, उपमंत्री सुषमा रावत, प्रचार मन्त्री नीलम सजवाण , उपप्रचार मंत्री आशा जिन्दवाण को नामित किया गया नव निर्वाचित अध्यक्ष के द्वारा सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का आभार और धन्यवाद किया गया। उन्होंने कहा कि आप सभी की सहमति से सुपरवाईज़र एसोसिएशन जनपद उत्तरकाशी की कार्यकारिणी का नव गठन सभी के सहमति एवं सहयोग से किया गया है । इसके लिए सभी का हृदय से धन्यवाद और आशा एवं उम्मीद के साथ कि इसी प्रकार सभी का साथ हमेशा मिलता रहे। सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई है।