विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने किये भगवान बदरी विशाल के दर्शन

by

बदरीनाथ  (चमोली)। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण रविवार को अपने तय कार्यक्रम के अनुसार बदरीनाथ पहुंची। उन्होंने भगवान बद्री विशाल के दर्शन और शयन आरती में प्रतिभाग किया। सोमवार को प्रातः अभिषेक पूजा में प्रतिभाग और पूजा-अर्चना कर देश प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। सोमवार को प्रातः भगवान बदरीविशाल के दर्शन के बाद तत्पश्चात् उन्होंने रावल अमरनाथ नंबूदरी से आर्शीवाद लिया। बदरीनाथ पहुंचने पर बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर सिंह पंवार ने उनका  स्वागत किया और उन्हें भगवान का प्रसाद भेंट किया। इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, वेदपाठी रविंद्र भट्ट ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित आदि मौजूद थे।

 

Related Posts