कोटद्वार : गढ़वाली फीचर फिल्म “मिशन देवभूमि” का 26 अप्रैल को शुभ मुहूर्त शॉट ग्राम सुमांड़ी के गौरा देवी मंदिर में किया गया। समस्त ग्राम वासियों ने पूरी फिल्म यूनिट का तहेदिल से ढोल दमों के साथ भव्य स्वागत किया। उत्तराखंड की ज्वलंत समस्याओं पर बन रही इस फिल्म के निर्माता/निर्देशक रवि ममगाईं ने बताया कि लगभग दस दिनों तक फिल्म का पहला शेड्यूल सुमाड़ी में शूट किया जाएगा। उसके बाद ऋषिकेश, देहरादून व अन्य हिस्सों में फिल्म के अगले हिस्सों को शूट किया जाएगा। इससे पूर्व फिल्म ”पोथली” को अपार समर्थन मिलने पर भी निर्देशक रवि ममगाई ने उत्तराखंड की समस्त जनता का आभार व्यक्त किया। साथ ही इस फिल्म की सफलता के लिए भी अपार उम्मीद है। फिल्म का लेखन/प्रोडक्शन वर्क एक बार फिर से रुचि ममगाईं कर रही हैं। प्रसिद्ध कैमरामैन युवि नेगी व उनकी टीम अपने हाईटेक कैमरा से इस फिल्म को शूट कर रहे हैं। इस फिल्म “मिशन देवभूमि” में वरिष्ठ कलाकार बृजमोहन शर्मा वेदवाल, रवि ममगाईं, आयुषी जुयाल, शिवी चंद, ईशा जखमोला, सते पटवाल, अनूप कठैत ,बृजेश भट्ट, सूरत सिंह रौतेला, उषा रौतेला, दीपक देव सागर, संदीप छिलबट,अजय देव, राम रवि, योगेश सकलानी, अंबरिश कुमार, जसपाल पंवार आदि हैं।
ग्राम सुमांड़ी के गौरा देवी मंदिर में गढ़वाली फीचर फिल्म मिशन देवभूमि का हुआ शुभ मुहूर्त शॉर्ट
27
previous post