गोपेश्वर (चमोली)। जिले में बुधवार की दोपहर बाद हुई भारी वर्षा के कारण बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग छह जगहो पर पहाड़ी से मलवा और बोल्डर ओन के कारण अवरूद्ध हो गया है। जिस कारण यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ही रोक दिया गया है। भारी वर्षा के कारण मार्ग को खोलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार की दोहपर बाद जिले में लगातार भारी वर्षा हो रही है। जिससे लोग डरे सहमें हुए भी है। जिला आपदा परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार भारी वर्षा के कारण बदरीनाथ हाइवे पागल नाला, गुलाब कोटी, हेलंग, पीपलकोटी, छिनका, कंचनगंगा आदि स्थानों पर अवरुद्ध हो गया है। ऐहतियातन तीर्थयात्रियों को गौचर, कर्णप्रयाग, नंदप्रयाग आदि सुरक्षित स्थानों पर रोका जा रहा है। वर्चुअल पुलिस थाने के अनुसार भारी वर्षा के कारण मार्ग खुलने की संभावना कम है। इसलिए यात्रियों को लाउड स्पीकर के माध्यम से सुरक्षित स्थानों पर रोके जाने की अपील की जा रही है। बदरीनाथ हाइवे पर छिनका में पहाड़ी से लगातार पत्थर और मलवा आता जा रहा है। जिससे यहां पर सड़क मार्ग खोलने में काफी दिक्कते आ रही है।
बदरीनाथ हाइवे भारी वर्षा के चलते 06 जगहों पर अवरूद्ध, यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका
35