49
कोटद्वार । विधानसभा अध्यक्ष व स्थानीय विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण जो की अपने विधानसभा क्षेत्र में आई आपदा पर लगातार नजर बनाए रखीं है और लोगो को राहत पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है। इसी संबंध में विधानसभा अध्यक्ष ने महनिदेशक बीआरओ से विधानसभा कोटद्वार के क्षतिग्रस्त पुल के संबंध में वार्ता की और बीआरओ की मदद से बैली पुल निर्माण को लेकर वार्ता की। इसी विषय पर बीआरओ टनकपुर से अधिशासी अभियंता ने कोटद्वार पहुंचकर मालन नदी पर क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण किया और क्षेत्र के लोगों को जल्द से जल्द राहत देने के लिए बीआरओ द्वारा मालन नदी पर बैली पुल का निर्माण किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वे आपदा से प्रभावित कोटद्वार वासियों को राहत पहुंचाने लिए तत्परता से कार्य कर रही है।