रुद्रप्रयाग। बदरीनाथ हाईवे पर बीती रात्रि एक बुलेरो कैंपर वाहन दुर्घटना ग्रस्त होकर नदी में गिर गया है। जिसकी सूचना मिलने पर एसडीआरएफ और डीडीआरएफ ने संयुक्त खोज व बचाव अभियान चलाकर वाहन में सवार व्यक्ति का शव बरामद कर लिया है। हालांकि वाहन की खोजबीन जारी है।
जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 11 बजकर 30 मिनट पर एसडीआरएफ की रतूड़ा पोस्ट को नरकोटा के समीप वाहन दुर्घटना की सूचना मिली। जिस पर उप निरीक्षक आशीष डिमरी के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। मौके पर पहुंचकर एसडीआरएफ टीम ने DDRF के साथ संयुक्त रूप से सर्च एवं रेस्क्यू अभियान प्रारंभ किया।
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान टीम द्वारा नदी किनारे से एक शव बरामद किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद रोप स्ट्रेचर की सहायता से शव को सड़क तक लाया गया, जिसके पश्चात उसे जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त वाहन संभवतः नदी में गिरा हुआ है, जो अंधेरा अधिक होने के कारण दिखाई नहीं दे रहा था। एसडीआरएफ द्वारा सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है।
