उत्तराखंड में होने वाला है मंत्रिमंडल विस्तार, सीएम धामी ने दिए संकेत, जल्द हो सकता है फैसला

by

देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिल्ली दौरे के बाद से ही इस विषय पर अटकलें लगाई जाने लगीं। हालांकि, इस पर खुद सीएम धामी ने स्पष्ट किया है कि मंत्रिमंडल विस्तार का निर्णय पार्टी नेतृत्व से चर्चा के बाद ही होगा।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी संविधान और संगठन के सिद्धांतों से चलती है। पार्टी हाईकमान जब भी इस विषय पर वार्ता करेगा, तभी इस पर निर्णय लिया जाएगा।”

राज्य में फिलहाल धामी मंत्रिमंडल में कई विभागों का अतिरिक्त प्रभार मंत्रियों के पास है। राजनीतिक हलकों में लंबे समय से मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट जारी है। माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार के जरिए क्षेत्रीय और जातीय समीकरणों को साधने के साथ ही संगठनात्मक संतुलन भी बनाया जा सकता है।

Related Posts