देहरादून : कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज देर शाम मसूरी-देहरादून मार्ग स्थित शिव मंदिर के पास अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आपदा के कारण मसूरी और देहरादून को जोड़ने वाला यह पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसे युद्धस्तर पर पुनर्निर्माण किया जा रहा है।
मंत्री जोशी ने पुल के निर्माण कार्य में जुटे लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और कर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि मात्र दो दिनों के भीतर बेली ब्रिज तैयार करना अपने आप में एक सराहनीय कार्य है। उन्होंने जानकारी दी कि एक घंटे के भीतर पुल का निर्माण कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा और इसके साथ ही देहरादून-मसूरी मार्ग पर आवाजाही फिर से शुरू हो जाएगी।
इस अवसर पर मंत्री जोशी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी आभार व्यक्त किया और कहा कि आपदा की इस घड़ी में राज्य सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है तथा उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।