12
हरिद्वार : मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे द्वारा विकास भवन सभागार, रोशनाबाद, हरिद्वार में मिशन अमृत सरोवर की समीक्षा बैठक आहूत की गयी जिसमें जनपद के विभिन्न विकास खण्डों में निर्मित किये गये अमृत सरोवरों को उपयोगी एवं जीवंत बनाये जाने हेतु विस्तृत समीक्षा की गयी। बैठक में समस्त खण्ड विकास अधिकारियों एवं सहायक निदेशक, मत्स्य, हरिद्वार को सरोवरों को आजीविका सम्वर्द्धन गतिविधि से जोड़े जाने हेतु सर्वे करते हुए 03 दिन के अन्तर्गत रिपोर्ट प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये गये। पर्यटन विभाग को विकास खण्डों द्वारा निर्मित किये गये अमृत सरोवरों में खण्ड विकास अधिकारियों से सामजस्य स्थापित करते हुए सरोवरों को पर्यटन गतिविधि से जोड़े जाने हेतु संयुक्त आख्या 03 दिन के अन्तर्गत प्रस्तुत किये जाने के निर्देश निर्गत किये गये।
समीक्षा बैठक में केएन तिवारी, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, अतुल प्रताप सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी एवं रेखीय विभागों के अधिकारी (मुख्य कृषि अधिकारी, मुख्य उद्यान अधिकारी, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, मत्स्य, पर्यटन विभाग, वन विभाग एवं सिंचाई विभाग) तथा विकास खण्डों के खण्ड विकास अधिकारी, सहायक खण्ड विकास अधिकारी एवं उप कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा प्रतिभाग किया गया।