चमोली : जिला प्रशासन ने कार्यदायी संस्थाओं को सड़क सुचारू करने की देनदारियों का किया भुगतान

by
चमोली : विगत मानसून अवधि में विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं की सडको को खोलने की लम्बित देनदारियों का भुगतान कर लिया गया है। जिला आपदा प्रबंधन विभाग को कार्यदायी संस्थाओं से अब तक जितने भी आंगणन दिए गए थे उन सभी लंबित देनदारियों का भुगतान हो चुका है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी ने बतया कि विगत वर्षों की लम्बित देनदारियो के तहत् अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग गोपेश्वर को धनराशि रू0- 21.58 (इक्कीस लाख अठावन हजार मात्र), अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग कर्णप्रयाग को धनराशि रू0- 57.16 लाख (सत्तावन लाख सोलह हजार मात्र) एवं अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड लोक निर्माण विभाग गौचर को धनराशि रू0- 82.42 लाख (बयासी लाख बयालीस हजार मात्र) और अधिशासी अभियन्ता पीएमजीएसवाई लोक निर्माण विभाग कर्णप्रयाग को धनराशि रु०- 1,41,47,000.00 (एक करोड़ इकतालीस लाख सैंतालीस हजार मात्र) का भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि कतिपय विभागों द्वारा लंबित देयकों का विवरण अभी तक आपदा प्रबंधन विभाग को उपलब्ध नहीं कराया गया है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने ऐसे सभी विभागों को अपने लंबित देयकों का वितरण यशाशीघ्र आपदा प्रबंधन विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश भी जारी किए है, ताकि लंबित देयकों का भुगतान किया जा सकें।

Related Posts