चमोली : रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण के साथ लोहाजंग मेला संपन्न

by

देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के लोहाजंग में आयोजित पांच दिवसीय पूर्व विधायक स्व. शेर सिंह दानू सांस्कृतिक औधोगिक पर्यटन विकास मेला विभिन्न कलामचां, स्कूली छात्रों, महिला और युवक मंगल दलों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से मेले को यादगार बना दिया। मेला का समापन करते हुए क्षेत्रीय विधायक भूपाल राम टम्टा ने स्व. दानू  के  किए कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित की ।

इस मौके पर लोकगायक जानकी देवी ने मेरा देश का फैजी भाईयों तुम्ते सलाम….की प्रस्तुति दी। महिला मंगल दल बांक ने मेरी हीरा समदणी….पर लोगों झूमने को मजबूर किया, महिला समूह लोहाजंग ने रणहाट नीजाण गजेसिगा…..चाचरी प्रस्तुति से खुब वाहवाही लूटी। इसके अलावा बधाणी संस्था ने लोकगीतों से मंत्रमुग्ध किया।

मेला कमेटी के अध्यक्ष इन्द्र सिंह राणा ने धूराधारकोट से पिनाऊ सड़क बनाने, यहां के पर्यटन स्थलों को विकसित करने, देवाल को नगर पंचायत बनाने का मांग पत्र विधायक को सौंपा। इस मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुकेश नेगी, जिला व्यापार संघ अध्यक्ष ईश्वरीय प्रसाद मैखुरी, महामंत्री संदीप पटवाल, मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा, जिपंस कृष्णा बिष्ट विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र बिष्ट, मोहन बिष्ट, विद्युत शिकायत निराकरण सदस्य अर्जुन बिष्ट, महिपाल दानू आदि मौजूद थे।

शतरंज में दीपू दानू पहले व सचिन दूसरे स्थान पर रहे

लोहाजंग मेले में की खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। मेले के अंतिम दिन शतरंज में दीपू दानू विजेता तथा सचिन सिंह उप विजेता रहे। बैडमिंटन महिला वर्ग में यमुना विजेता, मन्जू उप विजेता, पुरूष वर्ग में  प्रवीन विजेता, हिमांशु उप विजेता, कैरम एकल दर्शन दानू विजेता, राजेन्द्र उप विजेता, कैरम डबल में आनंद व चंदन विजेता, रणजीतव लक्ष्मण उप विजेता रहे। बॉलीवाल में देवाल विजेता व वाण उप विजेता रहा।

Related Posts