1
गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ते जंगली जानवरओं के आंतक को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों व आंगनवाडी केंद्रों को खोलने तथा बंद करने के समय में परिवर्तन किया है।
जिलाधिकारी चमोली गौरव कुमार ने मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास को आदेश जारी किया है कि जनपद के अंतर्गत संचालित सभी राजकीय, राजकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों का संचालन प्रातः 10 बजे से सांय तीन बजे तक तथा आंगनवाडी केंद्रों का संचालन 10 बजे से एक बजे तक किया जाएगा।

