9
देहरादून : हरेला के अवसर पर आज जनपद में वृहद्ध वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान द्वारा विकासखण्ड रायपुर के खलंगा में अधिकारियों कर्मचारियों के साथ वृक्षारोपण किया गया। उन्होंने अधिकारियों कार्मिकों के साथ वृक्षारोपण करते हुए रोपित किये गए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जनमानस पर्यावरण संवर्धन एवं संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए वृक्षों के संरक्षण एवं संर्वधन के लिए स्वयं जागरूक रहें तथा अन्य को भी जागरूक करें। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।