मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी के पुराने कलेक्ट्रेट भवन को हैरिटेज भवन के रूप में संरक्षित करने की दी वित्तीय स्वीकृति, स्थानीय व पर्यटक पौड़ी में बिट्रिश कालीन हैरिटेज भवन का कर सकेगें दीदार

by janchetnajagran

पौड़ी : पुराने कलेक्ट्रेट भवन को हैरिटेज भवन के रूप में संरक्षित किये जाने हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रूपये 200:00 लाख धनराशि की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि जनपद मुख्यालय स्थित बिट्रिश कालीन कलेक्ट्रेट  भवन को हैरिटेज भवन के रूप में संरक्षित करने हेतु शीघ्र ही कार्य का प्रारंभ किया जायेगा, इस हैरिटेज भवन में ऐतिहासिक जानकारी के साथ पहाड़ी संस्कृति से जुड़ी जानकारियों का समावेश कर आंगतुकों को उपलब्ध करायी जायेगी। पुराने कलेक्ट्रेट भवन को हैरिटेज भवन के रूप में संरक्षित करने से स्थानीय निवासियों के साथ-साथ पौड़ी आने वाले पर्यटक बिट्रिश कालीन भवन का दीदार कर सकेंगे।

Related Posts