18
सतपुली । ग्राम सभा हंदुल मल्ला में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत चौपाल का आयोजन किया गया । जिसमें कुल मिलाकर के 15 शिकायतें दर्ज हुई है तथा अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया । बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी सतपुली संदीप कुमार ने की । जिसमें उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा जिनमें से अधिकतर शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया । प्रमुख शिकायतों में आपदा से क्षतिग्रस्त मकान, आवास विहीन पीएम आवास, अटल आवास हेतु प्रार्थना पत्र, कृषि विभाग से संबंधित घेर बाड़, जंगली जानवरों से हो रहे नुकसान, पेयजल, रोड कटिंग के संबंध में समस्याएं रही । इस दौरान ग्रामीण और कई विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे ।