गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में बुधवार को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता की शपथ ली गई। नगर पालिका परिषद् चमोली-गोपेश्वर की ओर से बुधवार को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी ने किया। दो अक्टूबर तक आयोजित होने वाले स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की थीम इस वर्ष स्वच्छ स्वच्छोत्सव रख गया है। इसका उद्देश्य आम जनमानस में स्वच्छता को उनके स्वभाव और संस्कारों में ढालना है। इसी क्रम में नगर पालिका परिषद की ओर से आदर्श विद्या मंदिर और रामचंद्र भट्ट विद्या मंदिर के छात्रों के साथ मिलकर नगर में स्वच्छता रैली निकाल कर मुर्मी फार्म, गैस गोदाम के समीप सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान सीडीओ त्रिपाटी ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाकर हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की। इस मौके पर परियोजना निदेशक आनंद सिंह, सभासद सुशीला, दीपक भट्ट, उमेश सती, संजय कुमार, तथा पालिका के कर्मचारी आदि मौजूद रहे।
इधर, स्वच्छता पखवाडा के तहत बदरीनाथ मंदिर परिसरमें बीकेटीसी, पुलिस और नगर पंचायत की ओर से स्वच्छता अभियान चलाकार श्रमदान किया गया। स्वच्छ धाम-दिव्य धाम के संकल्प को साकार करते हुए स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत पुलिस कर्मियों, मंदिर समिति के सदस्यों और नगर पंचायत टीम ने मिलकर मंदिर परिसर व आसपास के क्षेत्र की सफाई अभियान चलाकर कूड़ा-कचरा को एकत्र कर उसका निस्तारण किया गया। स्वच्छता टीम की ओर से श्रद्धालुओं और आम लोगों से धाम की पवित्रता बनाए रखने की अपील की गई। थानाध्यक्ष नवनीत भंडारी ने धार्मिक आस्था और स्वच्छता एक-दूसरे के पूरक हैं। स्वच्छ परिसर से न केवल श्रद्धालुओं को सुविधा मिलती है बल्कि देवभूमि की गरिमा भी बनी रहती है।