सीएमओ डॉ. बीएस रावत ने चारधाम यात्रा के दृष्टिगत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुंडा का किया औचक निरीक्षण, दिए निर्देश

by
उत्तरकाशी : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएस रावत द्वारा चारधाम यात्रा के दृष्टिगत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुंडा का औचक निरीक्षण किया गया।  निरीक्षण के दौरान सभी चिकित्सक एवम पैरामेडिकल स्टाफ अपनी ड्यूटी पर तैनात पाए गए।  साथ ही उनके द्वारा चिकित्सालय के सभी वार्डों का निरीक्षण किया गया एवम वार्डों में भर्ती मरीजों से मिल रही चिकित्सा सुविधा के बारे में जानकारी ली गई। उनके द्वारा चारधाम यात्रा के दृष्टिगत श्रद्धालुओं को उचित स्वास्थ्य सुविधा प्रदान किए जाने हेतु प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक जीवनरक्षक दवाइयां, ऑक्सीजन एवम उपकरण आदि सामग्री की समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी, गंगोत्री धाम डॉ बी एस पांगती एवम प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ सूरज भंडारी मौजूद रहे।

Related Posts