उत्तरकाशी : सोमवार को महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि), उत्तराखंड द्वारा आपदाग्रस्त धराली का दौरा किया गया। राज्यपाल के दौरे के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया। तदोपरांत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएस रावत द्वारा अपने दो दिवसीय भ्रमण पर आपदाग्रस्त क्षेत्र धराली एवं गंगोत्री यात्रा मार्ग पर स्थापित सभी चिकित्सा इकाइयों का निरीक्षण किया गया। सोमवार को आपदाग्रस्त क्षेत्र में तैनात स्वास्थ्य टीम वा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हर्षिल के निरीक्षण के दौरान सभी चिकित्सा अधिकारियों एवं स्टाफ को निर्देश दिए गए कि सभी मरीजों की स्वास्थ्य देखभाल में कोई कोर कसर न छोड़ी जाए।
भ्रमण के दौरान उनके द्वारा आपदा नोडल एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ वेदप्रकाश को निर्देश दिए गए कि जब तक आपदा प्रभावित क्षेत्र की स्थिति सामान्य न हो जाए तब तक आपदा प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य टीमें तैनात रखकर सभी प्रभावित परिवार के लोगों को हरसंभव चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई जाए। साथ ही प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आपदाग्रस्त क्षेत्र की समस्त गर्भवती महिलाओं को जिनका प्रसवकाल नजदीक है, उन्हें अतिशीघ्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी या जिला चिकित्सालय में शिफ्ट करना सुनिश्चित करें। साथ ही सभी चिकित्सा इकाइयों में तैनात चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि आवश्यक जीवनरक्षक दवाइयां, ऑक्सिजन एवं आवश्यक स्वास्थ्य उपकरण पर्याप्त मात्रा में रखे जाएं।
डॉ. बीएस रावत द्वारा बताया गया कि आपदाग्रस्त क्षेत्र धराली वा हर्षिल में 01 फिजिशियन, 02 चिकित्सा अधिकारी, 12 पैरामेडिकल स्टाफ एवं 03 एम्बुलेंस आपदा प्रभावित क्षेत्रों एवं 02 एम्बुलेंस गंगनानी के लोगों के स्वास्थ्य देखभाल के लिए तैनात हैं। भ्रमण के दौरान उनके द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी में भर्ती मरीजों का हालचाल लिया गया। इस मौके पर डॉ वेदप्रकाश, विनोद कुमार एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहे।