सीओ बड़कोट ने की नशे के आदी युवकों की काउंसलिंग

by
उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, अपर्ण यदुवंशी के निर्देशन मे युवा पीढी को नशे के चंगुल से बचाने हेतु चलायी जा रही मुहिम उदयन  के तहत उत्तरकाशी पुलिस द्वारा क्षेत्र के ऐसे युवाओं जो नशे की लत में फंसे हैं को चिह्नित कर काउंसलिंग की जा रही है।  पुलिस उपाधीक्षक बडकोट  सुरेन्द्र सिंह भण्डारी के द्वारा बडकोट क्षेत्र के नशे के आदी/नशे के कारोबार में संलिप्त युवकों को चिन्हित कर उन्हें थाने पर बुलाकर उनकी काउंसलिंग की गई।  युवकों को नशे के दुष्प्रभाव की व्यापक जानकारी देते हुये नशे को त्यागकर जीवन की मुख्यधारा से जुडने के लिये मार्गदर्शन किया गया व खेलकूद व व्यायाम को अपने दैनिक दिनचर्चा में जोड़कर अपने कैरियर पर फोकस करने हेतु प्रेरित किया गया। नशे के प्रति उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलायी जा रही मुहिम उदयन में पुलिस का सहोयग करने की अपील भी की गयी। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक बडकोट  संतोष सिंह कुंवर भी मौजूद रहे।

Related Posts