सीओ कर्णप्रयाग प्रमोद शाह ने स्ट्रांग रूम का किया औचक निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

by

गोपेश्वर (चमोली)। पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग प्रमोद शाह की ओर से निर्वाचन आयोग से प्राप्त सुरक्षा संबंधी गाइडलाइन के अनुरूप ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के लिए राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में बनाए गए स्ट्रांग रुम का सोमवार को औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

पुलिस उपाधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान एन्ट्री गेट तथा अन्य गेट पर तैनात पुलिस बल से पूछताछ एवं रजिस्टर चैक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। स्ट्रॉग रूम परिसर आईटीबीपी, पीएसी, पुलिस तीन लेयर सुरक्षा के साथ 24×7 तैनात सात संतरियों को मुस्तैदी के साथ ड्यूटी पर तैनात रहने के साथ निर्वाचन आयोग से प्राप्त सुरक्षा संबंधी गाइडलाइन का पालन करने के लिए निर्देशित किया गया। सीसीटीवी कैमरों जो स्ट्रॉग रूम सहित पूरे परिसर में पैनी नजर रखे हुए है की लाइव रिकार्डिग, बैकअप आदि की जांच करते हुए ऑपरेटर को 24 घण्टे कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिये गये। उन्होंने ईवीएम सुरक्षा ड्यूटी में नियुक्त समस्त अधिकारी, कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि वह सतर्कतापूर्वक अपनी ड्यूटी का निर्वहन करेंगे तथा स्ट्रांग रूम में किसी भी बाहरी व्यक्ति को नहीं आने देंगें।

Related Posts