कोटद्वार : पुल पुनर्निर्माण एवं वैकल्पिक आवागमन व्यवस्था के लिए कांग्रेस ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

by janchetnajagran
 
कोटद्वार। कांग्रेस जनो ने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्रांतर्गत कोटद्वार -भाबर क्षेत्र की लाइफ लाइन कहे जाने वाले मालन पुल के गत वर्षो हुए अनियमित खनन, अवैध खनन और अतिबृष्टि के चलते ध्वस्त होने पर उसके पुनर्निर्माण तत्काल प्रारम्भ करने और फिलहाल आवागमन की वैकल्पिक व्यवस्था करने विषयक ज्ञापन महामहिम राज्यपाल को उपजिलाधिकारी कोटद्वार के माध्यम से प्रेषित किया । ज्ञापन में कहा गया कि पुल के ध्वस्त होने से जहां सघन आवादी वाले भाबर क्षेत्र की जनता को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं ग्रोथ सेंटर, सिडकुल, जसोधरपुर क्षेत्र में स्थित कल – कारखानों, उद्योगों के करोड़ों रुपए के टर्नओवर पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा, साथ ही विद्यालयों- महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं के पठन- पाठन भी प्रभावित होगा।
साथ ही ज्ञापन में यह भी व्यवस्था देने हेतु निवेदन किया गया है कि भविष्य में पुल और पुलियाओं के निकट खनन और चुगान पर आवश्यक प्रतिबन्ध लगाया जाए ।इस अवसर वक्ताओं ने पुल के ध्वस्त होने की घटना के समय मृत नौजवान निक्की डबराल की परिजनों को आवश्यक मुआवजा तत्काल देने की मांग भी सरकार से की है। कोटद्वार जिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद डबराल के नेतृत्व में ज्ञापन देने वालों में बलबीर सिंह रावत वरिष्ट उपाध्यक्ष, रश्मि पटवाल जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस, पार्षद अनिल रावत, नईम अहमद, सूरज कांति, गिंदी दास, अमितराज सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष यूथ कांग्रेस, रूपेंद्र सिंह, विनोद नेगी एवं कृपाल सिंह नेगी, विजय नेगी, शैलेंद्र चौधरी, अनिल नेगी, राकेश आर्य, पूजा रावत सहित कई कार्यकर्ता सम्मिलित थे।

Related Posts